Question :
A) समय का
B) सदुपयोग द्वारा
C) मनुष्य देवता
D) बन जाता है
Answer : A
निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
“समय का सदुपयोग द्वारा मनुष्य देवता बन जाता है।”
A) समय का
B) सदुपयोग द्वारा
C) मनुष्य देवता
D) बन जाता है
Answer : A
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘समय का’ वाले भाग में अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप समय के होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - “समय के सदुपयोग द्वारा मनुष्य देवता बन जाता है।”
Related Questions - 1
‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।
Related Questions - 2
नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?
A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।
Related Questions - 3
उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) लड़किएँ सेब खा रही हैं।
B) लड़कियों सेब खा रही हैं।
C) लड़कियाँ सेब खा रही हैं।
D) लड़की सेब खा रही हैं।
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
B) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
C) स्वाभावारुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
D) स्वभाव के अनुरुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।