Question :
A) देश के निवासियों में
B) उसके देष के प्रति श्रद्धा
C) देश प्रेम के कारण ही किसी
D) की भावना जागृत होती है।
Answer : B
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
देश प्रेम के कारण ही किसी देश के निवासियों में उसके देष के प्रति श्रद्धा की भावना जागृत होती है।
A) देश के निवासियों में
B) उसके देष के प्रति श्रद्धा
C) देश प्रेम के कारण ही किसी
D) की भावना जागृत होती है।
Answer : B
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘उसके देष के प्रति श्रद्धा’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप – उसके देश के प्रति श्रद्धा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – देश प्रेम के कारण ही किसी देश के निवासियों में उसके देश के प्रति श्रद्धा की भावना जागृत होती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) जब तुम फोन करोगे तो मैं आऊँगा।
B) वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।
C) बुराई को बढ़ावा नहीं दो।
D) देश के लिए उसे अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
Related Questions - 2
अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) कामायनी उचच कोटि का काव्य है
B) माता-पिता पुज्यनीय हैं
C) आपका भविष्य उज्ज्वल हो
D) इस पुस्तक का नया संस्करण प्रकाशित हो रहा है
Related Questions - 3
‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।
Related Questions - 4
“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा
Related Questions - 5
“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” वाक्य में क्या त्रुटि है?
A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने