Question :

‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।

Answer : C

Description :


‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप - आप शनिवार को चले जाएं। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


एक वाक्य शुद्ध है-


A) यह तो अच्छा हुआ कि चोरों का पदार्पण होते ही मैं जाग गया।
B) अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है।
C) कक्ष में असंख्य जनसमूह उपस्थित था।
D) ‘रामचरितमानस’ तुलसी की सबसे सुन्दरतम कृति है।

View Answer

Related Questions - 2


‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) मुझसे यह काम सम्भव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इन दोनों में केवल यही अन्तर है।

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?


A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।

View Answer