Question :
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Answer : C
निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Answer : C
Description :
योजक चिन्ह (-) इसे समास या समासिक चिन्ह भी कहते हैं। यह चिन्ह सामान्यतः दो पदों को जोड़ता है और दोनों को मिलाकर एक समस्त पद बनाता है, लेकिन दोनों का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहता है, जैसे – सुख-दुःख, माता-पिता। लाघव चिन्ह (0) – इसे संक्षेप सूचक विराम चिन्ह भी कहते हैं, जैसे – प्र. डा. घ. (प्रधान डाक घर) । शेष विकल्प सही हैं।
Related Questions - 1
मुझे बाहर जाना है। रेखांकित चिन्ह को पहचानिए-
A) पूर्ण विराम
B) प्रश्नवाचक चिन्ह
C) अल्प विराम
D) लाघव चिन्ह
Related Questions - 2
मोहन आज घूमने जाएगा। उपर्युक्त वाक्य में कौन-सा विराम – चिन्ह लगा है?
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) पूर्णविराम
C) अर्द्धविराम
D) अल्पविराम
Related Questions - 3
नेता जी ने कहा था। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा” इस वाक्य में कौन-सा चिन्ह लगा है?
A) पूर्ण विराम चिन्ह
B) अल्प विराम चिन्ह
C) उद्धरण चिन्ह
D) प्रश्नवाचक चिन्ह
Related Questions - 4
‘=’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-
A) विराम-चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह