Question :
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Answer : C
निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Answer : C
Description :
योजक चिन्ह (-) इसे समास या समासिक चिन्ह भी कहते हैं। यह चिन्ह सामान्यतः दो पदों को जोड़ता है और दोनों को मिलाकर एक समस्त पद बनाता है, लेकिन दोनों का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहता है, जैसे – सुख-दुःख, माता-पिता। लाघव चिन्ह (0) – इसे संक्षेप सूचक विराम चिन्ह भी कहते हैं, जैसे – प्र. डा. घ. (प्रधान डाक घर) । शेष विकल्प सही हैं।
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिए।
(अ) | (ब) |
1. अल्पविराम | (अ) ; |
2. विस्मयादिबोधक चिन्ह | (आ) , |
3. अर्धविराम | (इ) – |
4. निर्देशक चिन्ह | (ई) ! |
A) 1. (अ), 2. (इ), 3. (ई), 4. (आ)
B) 1. (आ), 2. (ई), 3. (अ), 4. (इ)
C) 1. (अ), 2. (आ), 3. (ई), 4. (इ)
D) 1. (इ), 2. (अ), 3. (आ), 4. (ई)
Related Questions - 2
किसी की कही हुई बात को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के अंत में किस चिन्ह का उपयोग करते हैं?
A) लोप
B) लाघव
C) रेखांकन
D) विवरण
Related Questions - 3
किस वाक्य में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग नहीं है?
A) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँ, उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं
B) यह दूर से, बहुत दूर से आ रहा है।
C) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
D) प्रिय महाशय, मैं आपका आभारी हूँ।
Related Questions - 4
जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रुप ले ले, विचार के तार टूट जाएं, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
A) योजक
B) अल्पविराम
C) उद्धरण चिन्ह
D) पूर्ण विराम
Related Questions - 5
निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”