Question :
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”
Answer : C
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”
Answer : C
Description :
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से शुद्ध वाक्य - पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
Related Questions - 1
जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रुप ले ले, विचार के तार टूट जाएं, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
A) योजक
B) अल्पविराम
C) उद्धरण चिन्ह
D) पूर्ण विराम
Related Questions - 2
+++ रेखांकित चिन्ह कौन-सा है?
A) लोपसूचक चिन्ह
B) स्थानसूचक चिन्ह
C) समाप्ति सूचक चिन्ह
D) टीका सूचक चिन्ह
Related Questions - 3
ओह _____________ बहुत कठिन समय आया है।
दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिन्ह लगाइए।
A) !
B) -
C) ?
D) ,
Related Questions - 4
नेता जी ने कहा था। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा” इस वाक्य में कौन-सा चिन्ह लगा है?
A) पूर्ण विराम चिन्ह
B) अल्प विराम चिन्ह
C) उद्धरण चिन्ह
D) प्रश्नवाचक चिन्ह
Related Questions - 5
हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए _____________ चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
A) अल्पविराम
B) विवरण
C) विस्मयादिबोधक
D) अर्द्धविराम