Question :
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”
Answer : C
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”
Answer : C
Description :
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से शुद्ध वाक्य - पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
Related Questions - 1
जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ __________ चिन्ह प्रयोग किया जाता है।
A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक
Related Questions - 2
‘-’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-
A) विवरण चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह
Related Questions - 3
‘हंसपद’ किस विराम का एक और नाम है।
A) अल्प - विराम
B) त्रुटि - विराम
C) लोप - विराम
D) पूर्ण - विराम
Related Questions - 4
मोहन आज घूमने जाएगा। उपर्युक्त वाक्य में कौन-सा विराम – चिन्ह लगा है?
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) पूर्णविराम
C) अर्द्धविराम
D) अल्पविराम
Related Questions - 5
‘सुख-दुःख’ के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है-
A) निर्देशक चिन्ह
B) योजक चिन्ह
C) विवरण चिन्ह
D) अपूर्ण विराम