Question :
A) निर्देशक चिन्ह
B) योजक चिन्ह
C) विवरण चिन्ह
D) अपूर्ण विराम
Answer : B
‘सुख-दुःख’ के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है-
A) निर्देशक चिन्ह
B) योजक चिन्ह
C) विवरण चिन्ह
D) अपूर्ण विराम
Answer : B
Description :
अंग्रेजी में प्रयुक्त हाइफन (-) को हिन्दी में ‘योजक चिन्ह’ कहते हैं, इसे समास या सामासिक चिन्ह भी कहते हैं, जैसे – ‘सुख-दुःख’ के बीच लगने वाला चिन्ह योजक चिन्ह (-) है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
मोहन आज घूमने जाएगा। उपर्युक्त वाक्य में कौन-सा विराम – चिन्ह लगा है?
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) पूर्णविराम
C) अर्द्धविराम
D) अल्पविराम
Related Questions - 2
ओह _____________ बहुत कठिन समय आया है।
दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिन्ह लगाइए।
A) !
B) -
C) ?
D) ,
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिए।
| (अ) | (ब) |
| 1. अल्पविराम | (अ) ; |
| 2. विस्मयादिबोधक चिन्ह | (आ) , |
| 3. अर्धविराम | (इ) – |
| 4. निर्देशक चिन्ह | (ई) ! |
A) 1. (अ), 2. (इ), 3. (ई), 4. (आ)
B) 1. (आ), 2. (ई), 3. (अ), 4. (इ)
C) 1. (अ), 2. (आ), 3. (ई), 4. (इ)
D) 1. (इ), 2. (अ), 3. (आ), 4. (ई)
Related Questions - 4
निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Related Questions - 5
‘काक पद’ का उपयोग कब होता है?
A) वाक्य के बीच विराम लेने पर
B) बार-बार एक ही बात के लिए
C) शोक प्रकट करने पर
D) छूटे हुए अंश के लिए