Question :

नेता जी ने कहा था। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा” इस वाक्य में कौन-सा चिन्ह लगा है?


A) पूर्ण विराम चिन्ह
B) अल्प विराम चिन्ह
C) उद्धरण चिन्ह
D) प्रश्नवाचक चिन्ह

Answer : C

Description :


उपर्युक्त वाक्य में दोहरा उद्धरण चिन्ह प्रयुक्त है। उद्धरण चिन्ह दो प्रकार के होते हैं- (i) एकल उद्धरण चिन्ह (‘ ’) (ii) दोहरा उद्धरण चिन्ह (“ ”)। पूर्णविराम – आयुष स्कूल जाता है।

 

अल्पविराम – अच्छा, अब चलते हैं।

प्रश्नवाचक – कल आप कहाँ गये थे? उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


‘=’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-


A) विराम-चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह

View Answer

Related Questions - 2


मुझे बाहर जाना है। रेखांकित चिन्ह को पहचानिए-


A) पूर्ण विराम
B) प्रश्नवाचक चिन्ह
C) अल्प विराम
D) लाघव चिन्ह

View Answer

Related Questions - 3


मनोविकार सूचक शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों के अंत में किस चिन्ह का प्रयोग होता है?


A) विस्मयबोधक
B) प्रश्नवाचक
C) अर्धविराम
D) अल्पविराम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा अल्पविराम चिन्ह है?


A) (.)
B) (;)
C) (,)
D) (।)

View Answer

Related Questions - 5


“अरे वाह ______________ आपका आगमन तो आकस्मिक है।”

 

वाक्य में रिक्त स्थान पर किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जायेगा?


A) अर्धविराम
B) दोहरा अवतरण
C) विस्मयादिबोधक
D) प्रश्नचिन्ह

View Answer