Question :
A) अपूर्णसूचक विराम चिन्ह
B) अर्थ विराम चिन्ह
C) अल्प विराम चिन्ह
D) हंसपद विराम चिन्ह
Answer : D
जब वाक्य के मध्य में कोई शब्द या पद छूट जाता है, तब उसे पूरा करने के लिए उस स्थान पर कौन-सा विराम चिन्ह लगाकर उसके ऊपर लिखा जाता है?
A) अपूर्णसूचक विराम चिन्ह
B) अर्थ विराम चिन्ह
C) अल्प विराम चिन्ह
D) हंसपद विराम चिन्ह
Answer : D
Description :
जब वाक्य के मध्य में कोई शब्द या पद छूट जाता है, तब उसे पूरा करने के लिए उस स्थान पर हंसपद विराम चिन्ह (^) लगाकर उसके ऊपर लिखा जाता है,
जैसे – वह लिस्ट में अपना नाम नहीं चाहता।
Related Questions - 2
‘=’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-
A) विराम-चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह
Related Questions - 3
‘सुख-दुःख’ के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है-
A) निर्देशक चिन्ह
B) योजक चिन्ह
C) विवरण चिन्ह
D) अपूर्ण विराम
Related Questions - 4
उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?
A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस वाक्य में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग नहीं है?
A) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँ, उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं
B) यह दूर से, बहुत दूर से आ रहा है।
C) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
D) प्रिय महाशय, मैं आपका आभारी हूँ।