Question :
A) अपूर्णसूचक विराम चिन्ह
B) अर्थ विराम चिन्ह
C) अल्प विराम चिन्ह
D) हंसपद विराम चिन्ह
Answer : D
जब वाक्य के मध्य में कोई शब्द या पद छूट जाता है, तब उसे पूरा करने के लिए उस स्थान पर कौन-सा विराम चिन्ह लगाकर उसके ऊपर लिखा जाता है?
A) अपूर्णसूचक विराम चिन्ह
B) अर्थ विराम चिन्ह
C) अल्प विराम चिन्ह
D) हंसपद विराम चिन्ह
Answer : D
Description :
जब वाक्य के मध्य में कोई शब्द या पद छूट जाता है, तब उसे पूरा करने के लिए उस स्थान पर हंसपद विराम चिन्ह (^) लगाकर उसके ऊपर लिखा जाता है,
जैसे – वह लिस्ट में अपना नाम नहीं चाहता।
Related Questions - 1
‘हे भगवान ___________ मेरी रक्षा करो।’ दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरिए।
A) विस्मयबोधक चिन्ह
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 2
कोष्ठांकित विराम चिन्ह का नाम क्या है?
A) योजक-विराम
B) अर्द्ध-विराम
C) अल्प-विराम
D) निर्देशक चिन्ह
Related Questions - 3
नेता जी ने कहा था। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा” इस वाक्य में कौन-सा चिन्ह लगा है?
A) पूर्ण विराम चिन्ह
B) अल्प विराम चिन्ह
C) उद्धरण चिन्ह
D) प्रश्नवाचक चिन्ह
Related Questions - 4
Related Questions - 5
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”