Question :

आकाश-पाताल के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है-


A) अल्पविराम चिन्ह
B) विस्मयादिबोधक चिन्ह
C) योजक चिन्ह
D) उद्धरण चिन्ह

Answer : C

Description :


योजक चिन्ह सामाजिक पदों या पुनरक्त और युग्म शब्दों के मध्य लगाया जाता है, जैसे – ‘आकाश-पाताल’ के बीच लगने वाला चिन्ह योजक चिन्ह (-) है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?


A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”

View Answer

Related Questions - 2


विरामादि चिन्हों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से निर्देशक चिन्ह कौन-सा है?


A) ?
B)
C) ,
D) -

View Answer

Related Questions - 4


‘हे भगवान ___________ मेरी रक्षा करो।’ दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरिए।


A) विस्मयबोधक चिन्ह
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


किसी की कही हुई बात को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के अंत में किस चिन्ह का उपयोग करते हैं?


A) लोप
B) लाघव
C) रेखांकन
D) विवरण

View Answer