Question :

आकाश-पाताल के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है-


A) अल्पविराम चिन्ह
B) विस्मयादिबोधक चिन्ह
C) योजक चिन्ह
D) उद्धरण चिन्ह

Answer : C

Description :


योजक चिन्ह सामाजिक पदों या पुनरक्त और युग्म शब्दों के मध्य लगाया जाता है, जैसे – ‘आकाश-पाताल’ के बीच लगने वाला चिन्ह योजक चिन्ह (-) है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


मनोविकार सूचक शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों के अंत में किस चिन्ह का प्रयोग होता है?


A) विस्मयबोधक
B) प्रश्नवाचक
C) अर्धविराम
D) अल्पविराम

View Answer

Related Questions - 2


उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?


A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मोहन आज घूमने जाएगा। उपर्युक्त वाक्य में कौन-सा विराम – चिन्ह लगा है?


A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) पूर्णविराम
C) अर्द्धविराम
D) अल्पविराम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित चिन्हों में से पूर्णविराम को पहचानिए।


A) (।)
B) (;)
C) (-)
D) (?)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में प्रश्नवाचक चिन्ह कौन सा है?


A) ?
B) !
C) ,
D) ;

View Answer