Question :

‘हंसपद’ किस विराम का एक और नाम है।


A) अल्प - विराम
B) त्रुटि - विराम
C) लोप - विराम
D) पूर्ण - विराम

Answer : B

Description :


‘हंसपद’ त्रुटि विराम का एक और नाम है, जैसे – वह लिस्ट में अपना नाम नहीं चाहता।

 

अल्पविराम (,)

हंसपद/त्रुटि विराम (^)

लोपविराम (………, ×××××)

पूर्ण विराम (।)


Related Questions - 1


‘सुख-दुःख’ के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है-


A) निर्देशक चिन्ह
B) योजक चिन्ह
C) विवरण चिन्ह
D) अपूर्ण विराम

View Answer

Related Questions - 2


उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?


A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जब वाक्य के मध्य में कोई शब्द या पद छूट जाता है, तब उसे पूरा करने के लिए उस स्थान पर कौन-सा विराम चिन्ह लगाकर उसके ऊपर लिखा जाता है?


A) अपूर्णसूचक विराम चिन्ह
B) अर्थ विराम चिन्ह
C) अल्प विराम चिन्ह
D) हंसपद विराम चिन्ह

View Answer

Related Questions - 4


किसी अक्षर या शब्द पर विशेष बल देने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?


A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण

View Answer

Related Questions - 5


मनोविकार सूचक शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों के अंत में किस चिन्ह का प्रयोग होता है?


A) विस्मयबोधक
B) प्रश्नवाचक
C) अर्धविराम
D) अल्पविराम

View Answer