Question :
A) विस्मयबोधक
B) प्रश्नवाचक
C) अर्धविराम
D) अल्पविराम
Answer : A
मनोविकार सूचक शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों के अंत में किस चिन्ह का प्रयोग होता है?
A) विस्मयबोधक
B) प्रश्नवाचक
C) अर्धविराम
D) अल्पविराम
Answer : A
Description :
मनोविकार सूचक शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों के अंत में विस्मयबोधक चिन्ह का प्रयोग होता है। यह चिन्ह, आश्चर्य, खुशी, सम्बोधन व्यक्त करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है, जैसे – वाह! खूब खेले। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 2
‘हे भगवान ___________ मेरी रक्षा करो।’ दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरिए।
A) विस्मयबोधक चिन्ह
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 3
‘-’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-
A) विवरण चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह
Related Questions - 4
किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं-
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए।
(अ) | (ब) |
1. अल्पविराम | (अ) ; |
2. विस्मयादिबोधक चिन्ह | (आ) , |
3. अर्धविराम | (इ) – |
4. निर्देशक चिन्ह | (ई) ! |
A) 1. (अ), 2. (इ), 3. (ई), 4. (आ)
B) 1. (आ), 2. (ई), 3. (अ), 4. (इ)
C) 1. (अ), 2. (आ), 3. (ई), 4. (इ)
D) 1. (इ), 2. (अ), 3. (आ), 4. (ई)