Question :

जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ __________ चिन्ह प्रयोग किया जाता है।


A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक

Answer : A

Description :


जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ अर्द्धविराम चिन्ह प्रयोग किया जाता है, जैसे – शिक्षक ने मुझसे कहा, तुम पढ़ते नहीं हो।

 

कोष्ठक – इसका प्रयोग किसी शब्द के अर्थ को अर्थ को स्पष्ट करने, क्रमांक को घेरने के लिए, नाटकों में पात्र की गतिविधियों अथवा रंग-संकेतों के लिए, समानार्थी शब्दों को बताने के लिए होता है, जैसे – सुमित्रानन्दन (लक्ष्मण)।


Related Questions - 1


“अरे वाह ______________ आपका आगमन तो आकस्मिक है।”

 

वाक्य में रिक्त स्थान पर किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जायेगा?


A) अर्धविराम
B) दोहरा अवतरण
C) विस्मयादिबोधक
D) प्रश्नचिन्ह

View Answer

Related Questions - 2


मनोविकार सूचक शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों के अंत में किस चिन्ह का प्रयोग होता है?


A) विस्मयबोधक
B) प्रश्नवाचक
C) अर्धविराम
D) अल्पविराम

View Answer

Related Questions - 3


नेता जी ने कहा था। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा” इस वाक्य में कौन-सा चिन्ह लगा है?


A) पूर्ण विराम चिन्ह
B) अल्प विराम चिन्ह
C) उद्धरण चिन्ह
D) प्रश्नवाचक चिन्ह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से निर्देशक चिन्ह कौन-सा है?


A) ?
B)
C) ,
D) -

View Answer

Related Questions - 5


‘हंसपद’ किस विराम का एक और नाम है।


A) अल्प - विराम
B) त्रुटि - विराम
C) लोप - विराम
D) पूर्ण - विराम

View Answer