Question :

जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ __________ चिन्ह प्रयोग किया जाता है।


A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक

Answer : A

Description :


जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ अर्द्धविराम चिन्ह प्रयोग किया जाता है, जैसे – शिक्षक ने मुझसे कहा, तुम पढ़ते नहीं हो।

 

कोष्ठक – इसका प्रयोग किसी शब्द के अर्थ को अर्थ को स्पष्ट करने, क्रमांक को घेरने के लिए, नाटकों में पात्र की गतिविधियों अथवा रंग-संकेतों के लिए, समानार्थी शब्दों को बताने के लिए होता है, जैसे – सुमित्रानन्दन (लक्ष्मण)।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा अल्पविराम चिन्ह है?


A) (.)
B) (;)
C) (,)
D) (।)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित चिन्हों में से पूर्णविराम को पहचानिए।


A) (।)
B) (;)
C) (-)
D) (?)

View Answer

Related Questions - 3


ओह _____________ बहुत कठिन समय आया है।

 

दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिन्ह लगाइए।


A) !
B) -
C) ?
D) ,

View Answer

Related Questions - 4


जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रुप ले ले, विचार के तार टूट जाएं, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?


A) योजक
B) अल्पविराम
C) उद्धरण चिन्ह
D) पूर्ण विराम

View Answer

Related Questions - 5


‘काक पद’ का उपयोग कब होता है?


A) वाक्य के बीच विराम लेने पर
B) बार-बार एक ही बात के लिए
C) शोक प्रकट करने पर
D) छूटे हुए अंश के लिए

View Answer