Question :
A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक
Answer : A
जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ __________ चिन्ह प्रयोग किया जाता है।
A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक
Answer : A
Description :
जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ अर्द्धविराम चिन्ह प्रयोग किया जाता है, जैसे – शिक्षक ने मुझसे कहा, तुम पढ़ते नहीं हो।
कोष्ठक – इसका प्रयोग किसी शब्द के अर्थ को अर्थ को स्पष्ट करने, क्रमांक को घेरने के लिए, नाटकों में पात्र की गतिविधियों अथवा रंग-संकेतों के लिए, समानार्थी शब्दों को बताने के लिए होता है, जैसे – सुमित्रानन्दन (लक्ष्मण)।
Related Questions - 1
‘-’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-
A) विवरण चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह
Related Questions - 2
‘हंसपद’ किस विराम का एक और नाम है।
A) अल्प - विराम
B) त्रुटि - विराम
C) लोप - विराम
D) पूर्ण - विराम
Related Questions - 3
‘हे भगवान ___________ मेरी रक्षा करो।’ दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरिए।
A) विस्मयबोधक चिन्ह
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 4
ओह _____________ बहुत कठिन समय आया है।
दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिन्ह लगाइए।
A) !
B) -
C) ?
D) ,