Question :
A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?
A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
Description :
उद्धरण चिन्ह का प्रयोग तब किया जाता है, जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत करना हो, जैसे – सरदार पूर्णसिंह का कथन है “हल चलाने वाले और भेड़ चराने वाले स्वभाव से ही साधु होते हैं।”
Related Questions - 1
किस वाक्य में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग नहीं है?
A) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँ, उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं
B) यह दूर से, बहुत दूर से आ रहा है।
C) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
D) प्रिय महाशय, मैं आपका आभारी हूँ।
Related Questions - 2
किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं-
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह
Related Questions - 3
मोहन आज घूमने जाएगा। उपर्युक्त वाक्य में कौन-सा विराम – चिन्ह लगा है?
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) पूर्णविराम
C) अर्द्धविराम
D) अल्पविराम
Related Questions - 5
किसी की कही हुई बात को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के अंत में किस चिन्ह का उपयोग करते हैं?
A) लोप
B) लाघव
C) रेखांकन
D) विवरण