Question :
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह
Answer : B
किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं-
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह
Answer : B
Description :
किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं, उसे अधोरेख चिन्ह कहते हैं, जैसे – हिन्दी की प्रमुख व्याकरणिक कोटियाँ संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 2
‘-’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-
A) विवरण चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह
Related Questions - 3
जब वाक्य के मध्य में कोई शब्द या पद छूट जाता है, तब उसे पूरा करने के लिए उस स्थान पर कौन-सा विराम चिन्ह लगाकर उसके ऊपर लिखा जाता है?
A) अपूर्णसूचक विराम चिन्ह
B) अर्थ विराम चिन्ह
C) अल्प विराम चिन्ह
D) हंसपद विराम चिन्ह
Related Questions - 4
मनोविकार सूचक शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों के अंत में किस चिन्ह का प्रयोग होता है?
A) विस्मयबोधक
B) प्रश्नवाचक
C) अर्धविराम
D) अल्पविराम
Related Questions - 5
जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ __________ चिन्ह प्रयोग किया जाता है।
A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक