Question :
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह
Answer : B
किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं-
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह
Answer : B
Description :
किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं, उसे अधोरेख चिन्ह कहते हैं, जैसे – हिन्दी की प्रमुख व्याकरणिक कोटियाँ संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
किसी की कही हुई बात को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के अंत में किस चिन्ह का उपयोग करते हैं?
A) लोप
B) लाघव
C) रेखांकन
D) विवरण
Related Questions - 3
“अरे वाह ______________ आपका आगमन तो आकस्मिक है।”
वाक्य में रिक्त स्थान पर किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जायेगा?
A) अर्धविराम
B) दोहरा अवतरण
C) विस्मयादिबोधक
D) प्रश्नचिन्ह
Related Questions - 4
निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Related Questions - 5
आकाश-पाताल के बीच लगने वाला (-) चिन्ह है-
A) अल्पविराम चिन्ह
B) विस्मयादिबोधक चिन्ह
C) योजक चिन्ह
D) उद्धरण चिन्ह