Question :

हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए _____________ चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।


A) अल्पविराम
B) विवरण
C) विस्मयादिबोधक
D) अर्द्धविराम

Answer : C

Description :


हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है, जैसे – हाय! हाय! वह मेरा लड़का था।

 

अल्पविराम – मैं जानता हूँ, कल तुम यहाँ नहीं थे।

विवरण – भारत में कई बड़े राज्य हैं :- राजस्थान, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए।

 

(अ) (ब)
 1. अल्पविराम (अ) ;
 2. विस्मयादिबोधक चिन्ह (आ) ,
 3. अर्धविराम (इ) –
 4. निर्देशक चिन्ह (ई) !

 


A) 1. (अ), 2. (इ), 3. (ई), 4. (आ)
B) 1. (आ), 2. (ई), 3. (अ), 4. (इ)
C) 1. (अ), 2. (आ), 3. (ई), 4. (इ)
D) 1. (इ), 2. (अ), 3. (आ), 4. (ई)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?


A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”

View Answer

Related Questions - 3


‘हंसपद’ किस विराम का एक और नाम है।


A) अल्प - विराम
B) त्रुटि - विराम
C) लोप - विराम
D) पूर्ण - विराम

View Answer

Related Questions - 4


ओह _____________ बहुत कठिन समय आया है।

 

दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिन्ह लगाइए।


A) !
B) -
C) ?
D) ,

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से निर्देशक चिन्ह कौन-सा है?


A) ?
B)
C) ,
D) -

View Answer