Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा अल्पविराम चिन्ह है?


A) (.)
B) (;)
C) (,)
D) (।)

Answer : C

Description :


जब किसी वाक्य को प्रभावी रुप से कहने के लिए वाक्य में अर्द्धविराम (;) से ज्यादा परन्तु पूर्णविराम (।) से कम विराम लेना हो तो वहाँ अल्प विराम (,) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है, जैसे – वहाँ पीले, हरे खेत दिखाई देते थे। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


मनोविकार सूचक शब्दों, वाक्यांशों तथा वाक्यों के अंत में किस चिन्ह का प्रयोग होता है?


A) विस्मयबोधक
B) प्रश्नवाचक
C) अर्धविराम
D) अल्पविराम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?


A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”

View Answer

Related Questions - 3


किस वाक्य में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग नहीं है?


A) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँ, उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं
B) यह दूर से, बहुत दूर से आ रहा है।
C) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
D) प्रिय महाशय, मैं आपका आभारी हूँ।

View Answer

Related Questions - 4


दो समानार्थी शब्दों की पुनरुक्ति के बीच में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?


A) अल्पविराम
B) अर्द्धविराम
C) योजक
D) कोष्ठक

View Answer

Related Questions - 5


उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?


A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer