Question :
A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण
Answer : A
किसी अक्षर या शब्द पर विशेष बल देने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण
Answer : A
Description :
प्रश्नानुसार किसी अक्षर या शब्द पर विशेष, बल देने के लिए इकहरा उद्धरण (‘ ’) का प्रयोग किया जाता है, जैसे – ‘निराला’ हिन्दी के प्रसद्धि महाकवि हैं। दुहरा उद्धरण (“ ”) इस चिन्ह का प्रयोग किसी के कथन को यथावत् (ज्यों का त्यों) लिखने पर किया जाता है, जैसे – “स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है।” उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
ओह _____________ बहुत कठिन समय आया है।
दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिन्ह लगाइए।
A) !
B) -
C) ?
D) ,
Related Questions - 2
मुझे बाहर जाना है। रेखांकित चिन्ह को पहचानिए-
A) पूर्ण विराम
B) प्रश्नवाचक चिन्ह
C) अल्प विराम
D) लाघव चिन्ह
Related Questions - 3
‘=’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-
A) विराम-चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह
Related Questions - 4
उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?
A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”