Question :
A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण
Answer : A
किसी अक्षर या शब्द पर विशेष बल देने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण
Answer : A
Description :
प्रश्नानुसार किसी अक्षर या शब्द पर विशेष, बल देने के लिए इकहरा उद्धरण (‘ ’) का प्रयोग किया जाता है, जैसे – ‘निराला’ हिन्दी के प्रसद्धि महाकवि हैं। दुहरा उद्धरण (“ ”) इस चिन्ह का प्रयोग किसी के कथन को यथावत् (ज्यों का त्यों) लिखने पर किया जाता है, जैसे – “स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है।” उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिए।
(अ) | (ब) |
1. अल्पविराम | (अ) ; |
2. विस्मयादिबोधक चिन्ह | (आ) , |
3. अर्धविराम | (इ) – |
4. निर्देशक चिन्ह | (ई) ! |
A) 1. (अ), 2. (इ), 3. (ई), 4. (आ)
B) 1. (आ), 2. (ई), 3. (अ), 4. (इ)
C) 1. (अ), 2. (आ), 3. (ई), 4. (इ)
D) 1. (इ), 2. (अ), 3. (आ), 4. (ई)
Related Questions - 2
किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं-
A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह
Related Questions - 3
किसी अक्षर या शब्द पर विशेष बल देने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण
Related Questions - 4
निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Related Questions - 5
दो समानार्थी शब्दों की पुनरुक्ति के बीच में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?
A) अल्पविराम
B) अर्द्धविराम
C) योजक
D) कोष्ठक