Question :
A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण
Answer : A
किसी अक्षर या शब्द पर विशेष बल देने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण
Answer : A
Description :
प्रश्नानुसार किसी अक्षर या शब्द पर विशेष, बल देने के लिए इकहरा उद्धरण (‘ ’) का प्रयोग किया जाता है, जैसे – ‘निराला’ हिन्दी के प्रसद्धि महाकवि हैं। दुहरा उद्धरण (“ ”) इस चिन्ह का प्रयोग किसी के कथन को यथावत् (ज्यों का त्यों) लिखने पर किया जाता है, जैसे – “स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है।” उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”
Related Questions - 2
‘काक पद’ का उपयोग कब होता है?
A) वाक्य के बीच विराम लेने पर
B) बार-बार एक ही बात के लिए
C) शोक प्रकट करने पर
D) छूटे हुए अंश के लिए
Related Questions - 3
किसी अक्षर या शब्द पर विशेष बल देने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
A) इकहरा उद्धरण
B) दुहरा उद्धरण
C) विवरण चिन्ह
D) विस्मरण
Related Questions - 4
‘=’ विराम चिन्ह प्रयुक्त होता है-
A) विराम-चिन्ह
B) तुल्यतासूचक
C) लाघव चिन्ह
D) संयोजक चिन्ह
Related Questions - 5
किसी की कही हुई बात को स्पष्ट करने के लिए वाक्य के अंत में किस चिन्ह का उपयोग करते हैं?
A) लोप
B) लाघव
C) रेखांकन
D) विवरण