Question :

कोष्ठांकित विराम चिन्ह का नाम क्या है?


A) योजक-विराम
B) अर्द्ध-विराम
C) अल्प-विराम
D) निर्देशक चिन्ह

Answer : B

Description :


‘कोष्ठांकित विराम चिन्ह’ का नाम अर्द्ध-विराम (;) है, जैसे- अब खूब परिश्रम करो, परीक्षा सन्निकट है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?


A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”

View Answer

Related Questions - 2


जब वाक्य के मध्य में कोई शब्द या पद छूट जाता है, तब उसे पूरा करने के लिए उस स्थान पर कौन-सा विराम चिन्ह लगाकर उसके ऊपर लिखा जाता है?


A) अपूर्णसूचक विराम चिन्ह
B) अर्थ विराम चिन्ह
C) अल्प विराम चिन्ह
D) हंसपद विराम चिन्ह

View Answer

Related Questions - 3


हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए _____________ चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।


A) अल्पविराम
B) विवरण
C) विस्मयादिबोधक
D) अर्द्धविराम

View Answer

Related Questions - 4


किसी पद, उपवाक्य आदि की विशेषता दिखाने के लिए शब्द के नीचे एक रेखा खींचते हैं उसे कहते हैं-


A) प्रश्नवाचक चिन्ह
B) अधोरेख चिन्ह
C) कोष्ठक चिन्ह
D) तिर्यक चिन्ह

View Answer

Related Questions - 5


‘काक पद’ का उपयोग कब होता है?


A) वाक्य के बीच विराम लेने पर
B) बार-बार एक ही बात के लिए
C) शोक प्रकट करने पर
D) छूटे हुए अंश के लिए

View Answer