Question :
A) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँ, उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं
B) यह दूर से, बहुत दूर से आ रहा है।
C) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
D) प्रिय महाशय, मैं आपका आभारी हूँ।
Answer : C
किस वाक्य में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग नहीं है?
A) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँ, उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं
B) यह दूर से, बहुत दूर से आ रहा है।
C) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
D) प्रिय महाशय, मैं आपका आभारी हूँ।
Answer : C
Description :
सुनो! सुनो! वह गा रही है। इस वाक्य में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग नहीं हुआ है, बल्कि इसमें विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग हुआ है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं। विकल्प में विराम चिन्ह का उचित प्रयोग हुआ है।
Related Questions - 1
जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ __________ चिन्ह प्रयोग किया जाता है।
A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक
Related Questions - 2
नेता जी ने कहा था। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा” इस वाक्य में कौन-सा चिन्ह लगा है?
A) पूर्ण विराम चिन्ह
B) अल्प विराम चिन्ह
C) उद्धरण चिन्ह
D) प्रश्नवाचक चिन्ह
Related Questions - 3
विरामादि चिन्हों की दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
B) पिता ने पुत्र, से कहा – देर हो रही है, कब आओगे?
C) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है, कब आओगे?”
D) पिता ने पुत्र से कहा - “देर हो रही है कब आओगे।”
Related Questions - 4
निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Related Questions - 5
उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?
A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं