Question :

जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रुप ले ले, विचार के तार टूट जाएं, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?


A) योजक
B) अल्पविराम
C) उद्धरण चिन्ह
D) पूर्ण विराम

Answer : D

Description :


जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रुप ले ले, विचार के तार टूट जाएं, वहाँ पूर्ण विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है

 

नाम चिन्ह नाम चिन्ह
 पूर्णविराम (।)  योजक/संयोजक (-)
 अल्पविराम (,)  प्रश्नवाचक चिन्ह (?)
 लाघव चिन्ह (०)  स्थानपूरक चिन्ह (…)
 अर्धविराम (;)  कोष्ठक [()]
 तिर्यक (/)  अधोरेख ( __ )
 समाप्ति सूचक चिन्ह (-०-)  उद्धरण (‘ ’, “ ”)
 टीका सूचक चिन्ह (*, +, +, 1)  लोप (….)
 विवरण चिन्ह (:-)  नुक्ता (.), (ज़)

Related Questions - 1


‘हे भगवान ___________ मेरी रक्षा करो।’ दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरिए।


A) विस्मयबोधक चिन्ह
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए।

 

(अ) (ब)
 1. अल्पविराम (अ) ;
 2. विस्मयादिबोधक चिन्ह (आ) ,
 3. अर्धविराम (इ) –
 4. निर्देशक चिन्ह (ई) !

 


A) 1. (अ), 2. (इ), 3. (ई), 4. (आ)
B) 1. (आ), 2. (ई), 3. (अ), 4. (इ)
C) 1. (अ), 2. (आ), 3. (ई), 4. (इ)
D) 1. (इ), 2. (अ), 3. (आ), 4. (ई)

View Answer

Related Questions - 3


उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?


A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ __________ चिन्ह प्रयोग किया जाता है।


A) अर्द्धविराम
B) विस्मयादिबोधक
C) संक्षेप
D) कोष्ठक

View Answer

Related Questions - 5


‘हंसपद’ किस विराम का एक और नाम है।


A) अल्प - विराम
B) त्रुटि - विराम
C) लोप - विराम
D) पूर्ण - विराम

View Answer