Question :
A) विस्मयबोधक चिन्ह
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
‘हे भगवान ___________ मेरी रक्षा करो।’ दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरिए।
A) विस्मयबोधक चिन्ह
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
Description :
‘हे भगवान ___________ मेरी रक्षा करो।’ इस वाक्य में विस्मयादिबोधक (!) विराम चिन्ह का प्रयोग होगा। जैसे – है भगवान! मेरी रक्षा करो।
क्रिया – जिससे किसी काम का करना या होना पाया जाये।
सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द।
संज्ञा – वह शब्द जो किसी स्थान, वस्तु, प्राणी, व्यक्ति के नाम का ज्ञान कराता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिन्ह को सुमेलित नहीं करता?
A) पूर्णविराम : ।
B) अल्पविराम : ,
C) योजक चिन्ह : 0
D) उद्धरण चिन्ह : “ ”
Related Questions - 2
दो समानार्थी शब्दों की पुनरुक्ति के बीच में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होता है?
A) अल्पविराम
B) अर्द्धविराम
C) योजक
D) कोष्ठक
Related Questions - 3
उद्धरण चिन्ह का प्रयोग कहाँ होता है?
A) जब कोई वाक्य अर्थ की दृष्टि से पूर्ण हो जाए
B) जहाँ कोई प्रश्न पूछा गया हो
C) जब किसी के कथन को ज्यों-का-त्यों उद्घृत किया जाय
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
‘हे भगवान ___________ मेरी रक्षा करो।’ दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरिए।
A) विस्मयबोधक चिन्ह
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 5
‘काक पद’ का उपयोग कब होता है?
A) वाक्य के बीच विराम लेने पर
B) बार-बार एक ही बात के लिए
C) शोक प्रकट करने पर
D) छूटे हुए अंश के लिए