Question :
A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।
Answer : D
सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’
A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।
Answer : D
Description :
‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’ इस मिश्र वाक्य का सरल वाक्य – वर्षा होने पर मोर नाचने लगते हैं। इस वाक्य में ‘वर्षा होने पर’ उद्देश्य और ‘मोर नाचने लगते हैं’ विधेय है।
Related Questions - 1
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-
‘रेखा ने मुझे अपने साथ चलने को कहा।’
A) रेखा ने मुझसे कहा कि मैं उसके साथ चलूँ।
B) रेखा ने मुझे साथ चलने को कहा।
C) रेखा ने मुझे कही मई साथ चलू।
D) रेखा मुझे अपने साथ चलने को कहा।
Related Questions - 2
सरल वाक्य से प्रेरणार्थक वाक्य में बदलिए-
धोबी कपड़े धोता है.
A) वह कपड़े धोबी से धुलाता है।
B) वह कपड़े धुलाता धोबी से है।
C) वह धोबी से कपड़े धुलवाता है।
D) वह धोबी से कपड़े धोता है।
Related Questions - 3
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य
Related Questions - 4
‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक
Related Questions - 5
साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-
“कुमुद आकर चली गई”
A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।