Question :
A) काम समाप्त करो और जाओ।
B) उसने गलत काम करके अपयश कमाया।
C) यदि काम पूरा करोगे तो जुर्माना होगा।
D) पानी न बरसने पर सूखा पड़ जाएगा।
Answer : A
निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए-
A) काम समाप्त करो और जाओ।
B) उसने गलत काम करके अपयश कमाया।
C) यदि काम पूरा करोगे तो जुर्माना होगा।
D) पानी न बरसने पर सूखा पड़ जाएगा।
Answer : A
Description :
काम समाप्त करो और जाओ। इस वाक्य में संयुक्त वाक्य है, क्योंकि दोनों वाक्यों को जोड़ने के लिए और संयोजक का प्रयोग किया गया है।
मिश्रित वाक्य – यदि काम पूरा करोगे तो जुर्माना होगा।
Related Questions - 1
वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का
Related Questions - 2
निषेधवाचक से प्रश्नवाचक वाक्य में बदलिए-
लड़की स्कूल नहीं जाती।
A) लड़की स्कूल जाती है?
B) स्कूल लड़की नहीं जाती?
C) नहीं जाती लड़की स्कूल?
D) क्या लड़की स्कूल जाती है?
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?
“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”
A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक
Related Questions - 4
अर्थ की दृष्टि से कौन-सा वाक्य का प्रकार नहीं है?
A) निषेधवाचक वाक्य
B) विधिवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) संयुक्तवाचक
Related Questions - 5
साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलों-
“स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।”
A) जो व्यक्ति स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।
B) स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी ही रहते हैं।
C) स्वावलंबी सदा व्यक्ति सुखी रहते हैं।
D) व्यक्ति स्वावलंबी सदा सुखी रहते हैं।