Question :

इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए-

 

‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’


A) पहले उसने सर झुकाया फिर गुरु के चरण स्पर्श किए।
B) उसने सर झुकाते ही गुरु के चरण स्पर्श किए।
C) उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।
D) ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरु के चरण स्पर्श किए।

Answer : C

Description :


‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’ इस संयुक्त वाक्य से साधारण वाक्य – उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।


Related Questions - 1


मिश्र वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-

 

जो व्यक्ति देश के लिए मर मिटता है, वही सच्चा देश भक्त होता है।


A) देश के लिए मर मिटाने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
B) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ती सच्चा देश भक्त होता है।
C) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
D) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्च देश भक्त होता है।

View Answer

Related Questions - 2


‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?


A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-

 

‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’


A) ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
B) जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
C) तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।
D) तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।

View Answer

Related Questions - 4


इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए-

 

‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’


A) पहले उसने सर झुकाया फिर गुरु के चरण स्पर्श किए।
B) उसने सर झुकाते ही गुरु के चरण स्पर्श किए।
C) उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।
D) ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरु के चरण स्पर्श किए।

View Answer

Related Questions - 5


राम घर गया। उसने माँ को देखा। का संयुक्त वाक्य बनेगा।


A) राम ने घर जाकर माँ को देखा।
B) राम घर गया और उसने माँ को देखा।
C) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा।
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer