Question :

निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?

 

“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”


A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक

Answer : B

Description :


‘मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।’ यह वाक्य अर्थ की दृष्टि से आदेशार्थक के अन्तर्गत आएगा। ऐसे वाक्य जिससे किसी तरह की आज्ञा का बोध हो, आज्ञार्थक या आदेशार्थक वाक्य कहलाते हैं। इस वाक्य में भी कर्त्ता (पुष्प) वनमाली को आदेश (तोड़ लेना, फेंक देना) दे रहा है तथा वनमाली के लिए ‘तुम’ शब्द का प्रयोग हुआ है। अतः ये आदेशार्थक वाक्य है।


Related Questions - 1


‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?


A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’


A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’


A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।

View Answer

Related Questions - 4


वाक्य के घटक होते हैं-


A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


संयुक्त वाक्य बनाओ- ‘माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’


A) बच्चे ने माँ के नहलाया और स्कूल भेजा।
B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा।
C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया।
D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा।

View Answer