Question :
A) ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
B) जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
C) तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।
D) तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।
Answer : C
इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-
‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’
A) ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
B) जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
C) तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।
D) तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।
Answer : C
Description :
‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’ इसका सरल वाक्य – तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा। इस वाक्य में ‘तुम्हारे बाहर जाते ही’ उद्देश्य और ‘वह रोने लगा’ विधेय है।
Related Questions - 1
‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.
A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी
Related Questions - 2
निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।
Related Questions - 3
संयुक्त वाक्य बनाओ- ‘माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’
A) बच्चे ने माँ के नहलाया और स्कूल भेजा।
B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा।
C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया।
D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा।
Related Questions - 4
‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
इस साधारण वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘सुबह की पहली बस पकड़ कर शाम तक घर लौट आओ।’
A) यद्यपि सुबह पहली बस पकड़ों तथापि शाम तक घर लौट आओ।
B) सुबह की पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।
C) सुबह पहली बस पकड़ो और साम तक घर लौट आओ।
D) सुबह पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।