Question :

मोहन ने केला औ संतरा खाया यह वाक्य हैः


A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक

Answer : D

Description :


जिन वाक्यों में क्रिया के करने या होने का सामान्य कथन हो और ऐसे वाक्यों में काम के होने या किसी के अस्तित्व का बोध हो, उसे विधिवाचक वाक्य कहते हैं, जैसे – मोहन ने केला और संतरा खाया।

 

निषेधवाचक – नीता घर पर नहीं है।

प्रश्नवाचक – मोहन के पिता कौन हैं?

आदेशवाचक – तुम पानी लाओ।


Related Questions - 1


निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है?


A) वह खाना खाकर सो गया।
B) उसने खाना खाया और सो गया।
C) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है।
D) रुपा चाहती है कि वह नौकरी करे।

View Answer

Related Questions - 2


मोहन ने केला औ संतरा खाया यह वाक्य हैः


A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?

 

“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”


A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक

View Answer

Related Questions - 4


“टॉस युवा भारतीय टीम ने जीता और बल्लेबाजी प्रारंभ की।” उपर्युक्त वाक्य के ‘उद्देश्य’ को किस विकल्प में सही प्रदर्शित किया गया है?


A) टॉस
B) युवा भारतीय टीम ने
C) भारतीय टीम ने
D) बल्लेबाजी

View Answer

Related Questions - 5


इस साधारण वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘सुबह की पहली बस पकड़ कर शाम तक घर लौट आओ।’


A) यद्यपि सुबह पहली बस पकड़ों तथापि शाम तक घर लौट आओ।
B) सुबह की पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।
C) सुबह पहली बस पकड़ो और साम तक घर लौट आओ।
D) सुबह पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।

View Answer