Question :

मोहन ने केला औ संतरा खाया यह वाक्य हैः


A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक

Answer : D

Description :


जिन वाक्यों में क्रिया के करने या होने का सामान्य कथन हो और ऐसे वाक्यों में काम के होने या किसी के अस्तित्व का बोध हो, उसे विधिवाचक वाक्य कहते हैं, जैसे – मोहन ने केला और संतरा खाया।

 

निषेधवाचक – नीता घर पर नहीं है।

प्रश्नवाचक – मोहन के पिता कौन हैं?

आदेशवाचक – तुम पानी लाओ।


Related Questions - 1


राम घर गया। उसने माँ को देखा। का संयुक्त वाक्य बनेगा।


A) राम ने घर जाकर माँ को देखा।
B) राम घर गया और उसने माँ को देखा।
C) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा।
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’


A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।

View Answer

Related Questions - 3


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो-

 

‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’


A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।

View Answer

Related Questions - 4


‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।


A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 5


सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-

 

‘परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।’


A) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
B) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है.
C) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
D) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।

View Answer