Question :
A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक
Answer : D
मोहन ने केला औ संतरा खाया यह वाक्य हैः
A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक
Answer : D
Description :
जिन वाक्यों में क्रिया के करने या होने का सामान्य कथन हो और ऐसे वाक्यों में काम के होने या किसी के अस्तित्व का बोध हो, उसे विधिवाचक वाक्य कहते हैं, जैसे – मोहन ने केला और संतरा खाया।
निषेधवाचक – नीता घर पर नहीं है।
प्रश्नवाचक – मोहन के पिता कौन हैं?
आदेशवाचक – तुम पानी लाओ।
Related Questions - 1
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए-
‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’
A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
Related Questions - 2
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’
A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।
Related Questions - 3
मोहन ने केला औ संतरा खाया यह वाक्य हैः
A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक
Related Questions - 4
संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलों।
“अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।”
A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
Related Questions - 5
‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?
A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।