Question :

“टॉस युवा भारतीय टीम ने जीता और बल्लेबाजी प्रारंभ की।” उपर्युक्त वाक्य के ‘उद्देश्य’ को किस विकल्प में सही प्रदर्शित किया गया है?


A) टॉस
B) युवा भारतीय टीम ने
C) भारतीय टीम ने
D) बल्लेबाजी

Answer : B

Description :


प्रस्तुत वाक्य में ‘युवा भारतीय टीम ने’ उद्देश्य तथा ‘टॉस’ एवं ‘जीता’ और बल्लेबाजी प्रारम्भ का ‘विधेय’ है। वाक्य के दो अंग होते हैं-

 

1. उद्देश्य

2. विधेय।

 

वाक्य में जिसके सम्बन्ध में कुछ कहा गया या बताया जाए, उसे उद्देश्य कहते हैं।


Related Questions - 1


संयुक्त वाक्य बनाओ- ‘माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’


A) बच्चे ने माँ के नहलाया और स्कूल भेजा।
B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा।
C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया।
D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –

 

युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।


A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-


A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।

View Answer

Related Questions - 4


‘ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा, त्यों ही घंटा बचा।’

 

इस वाक्य का संयुक्त वाक्य बनाइए-


A) जैसे ही मैं वहाँ पहुँचा, वैसे ही घंटा बजा।
B) मैं वहाँ पहुँचा और तुरंत घंटा बजा।
C) मैं वहाँ पहुचा, वैसे ही घंटा बजा।
D) ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा घंटा बज गया।

View Answer

Related Questions - 5


“वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है।“

 

उपर्युक्त वाक्य का बिना अर्थ बदले, निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा?


A) वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
B) उसके समान अपनी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है।
D) अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती।

View Answer