Question :

“टॉस युवा भारतीय टीम ने जीता और बल्लेबाजी प्रारंभ की।” उपर्युक्त वाक्य के ‘उद्देश्य’ को किस विकल्प में सही प्रदर्शित किया गया है?


A) टॉस
B) युवा भारतीय टीम ने
C) भारतीय टीम ने
D) बल्लेबाजी

Answer : B

Description :


प्रस्तुत वाक्य में ‘युवा भारतीय टीम ने’ उद्देश्य तथा ‘टॉस’ एवं ‘जीता’ और बल्लेबाजी प्रारम्भ का ‘विधेय’ है। वाक्य के दो अंग होते हैं-

 

1. उद्देश्य

2. विधेय।

 

वाक्य में जिसके सम्बन्ध में कुछ कहा गया या बताया जाए, उसे उद्देश्य कहते हैं।


Related Questions - 1


‘राधा नाचती-गाती है।’ का मिश्र वाक्य है-


A) गाना गाती हुई राधा नाचती है।
B) नाचती हुई राधा गाना गाती है।
C) राधा नाच कर गाती है।
D) जो नाचती गाती है, वह राधा है।

View Answer

Related Questions - 2


संयुक्त वाक्य बनाओ- ‘माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’


A) बच्चे ने माँ के नहलाया और स्कूल भेजा।
B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा।
C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया।
D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा।

View Answer

Related Questions - 3


‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-


A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक

View Answer

Related Questions - 4


‘जब मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया तब वे चले गए।’

 

इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।


A) ज्यों ही मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया त्यों ही वे चले गए।
B) मजदूरों ने गड्ढा खोदा और वे चले गए।
C) मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया और तब वे चले गए।
D) मजदूर गड्ढा खोद कर चले गए।

View Answer

Related Questions - 5


रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।


A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त

View Answer