Question :

“टॉस युवा भारतीय टीम ने जीता और बल्लेबाजी प्रारंभ की।” उपर्युक्त वाक्य के ‘उद्देश्य’ को किस विकल्प में सही प्रदर्शित किया गया है?


A) टॉस
B) युवा भारतीय टीम ने
C) भारतीय टीम ने
D) बल्लेबाजी

Answer : B

Description :


प्रस्तुत वाक्य में ‘युवा भारतीय टीम ने’ उद्देश्य तथा ‘टॉस’ एवं ‘जीता’ और बल्लेबाजी प्रारम्भ का ‘विधेय’ है। वाक्य के दो अंग होते हैं-

 

1. उद्देश्य

2. विधेय।

 

वाक्य में जिसके सम्बन्ध में कुछ कहा गया या बताया जाए, उसे उद्देश्य कहते हैं।


Related Questions - 1


मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य

View Answer

Related Questions - 2


वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ-

 

‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’


A) मिश्रित वाक्य
B) निषेधात्मक वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

View Answer

Related Questions - 3


साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-

 

“कुमुद आकर चली गई”


A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।

View Answer

Related Questions - 4


संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलों।

 

“अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।”


A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।

View Answer

Related Questions - 5


साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-

 

‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’


A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।

View Answer