Question :

रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।


A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त

Answer : A

Description :


रचना के आधार पर वाक्य, संयुक्त और मिश्रित वाक्य के भेद हैं।

 

संकेतवाचक – बंदर पेड़ पर चढ़ रहे थे।

प्रश्नवाचक – राम के पिता कौन थे?

निषेधात्मक वाक्य – बसन्ती नहीं नचेगी।

विधानात्मक वाक्य – वह बालक है।


Related Questions - 1


साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलों-

 

“स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।”


A) जो व्यक्ति स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।
B) स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी ही रहते हैं।
C) स्वावलंबी सदा व्यक्ति सुखी रहते हैं।
D) व्यक्ति स्वावलंबी सदा सुखी रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


वाक्य के कितने भाग होते हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-


A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।

View Answer

Related Questions - 4


‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.


A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी

View Answer

Related Questions - 5


मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलों-

 

‘यद्यपि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।’


A) वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
B) मंत्री बन जाने पर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
C) जबकि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
D) यद्यपि वह मंत्री बन गया। तथापि उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।

View Answer