Question :

रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।


A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त

Answer : A

Description :


रचना के आधार पर वाक्य, संयुक्त और मिश्रित वाक्य के भेद हैं।

 

संकेतवाचक – बंदर पेड़ पर चढ़ रहे थे।

प्रश्नवाचक – राम के पिता कौन थे?

निषेधात्मक वाक्य – बसन्ती नहीं नचेगी।

विधानात्मक वाक्य – वह बालक है।


Related Questions - 1


‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए।


A) उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।
B) उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।
C) उसने अपने को निदोर्ष घोषित किया।
D) उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।

View Answer

Related Questions - 2


‘ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा, त्यों ही घंटा बचा।’

 

इस वाक्य का संयुक्त वाक्य बनाइए-


A) जैसे ही मैं वहाँ पहुँचा, वैसे ही घंटा बजा।
B) मैं वहाँ पहुँचा और तुरंत घंटा बजा।
C) मैं वहाँ पहुचा, वैसे ही घंटा बजा।
D) ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा घंटा बज गया।

View Answer

Related Questions - 3


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”


A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।

View Answer

Related Questions - 4


वाक्य के घटक होते हैं-


A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है?


A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा।
B) नेताजी भाषण देकर चले गए।
C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है।
D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।

View Answer