Question :
A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त
Answer : A
रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।
A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त
Answer : A
Description :
रचना के आधार पर वाक्य, संयुक्त और मिश्रित वाक्य के भेद हैं।
संकेतवाचक – बंदर पेड़ पर चढ़ रहे थे।
प्रश्नवाचक – राम के पिता कौन थे?
निषेधात्मक वाक्य – बसन्ती नहीं नचेगी।
विधानात्मक वाक्य – वह बालक है।
Related Questions - 1
साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-
‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’
A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।
Related Questions - 2
‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य
Related Questions - 3
वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ-
‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’
A) मिश्रित वाक्य
B) निषेधात्मक वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Related Questions - 4
‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-
A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।
Related Questions - 5
‘उसने खा लिया होगा’ अर्थ की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है?
A) संकेतवाचक
B) विस्मयवाचक
C) संदेहवाचक
D) इच्छावाचक