Question :
A) उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।
B) उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।
C) उसने अपने को निदोर्ष घोषित किया।
D) उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।
Answer : A
‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए।
A) उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।
B) उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।
C) उसने अपने को निदोर्ष घोषित किया।
D) उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।
Answer : A
Description :
‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इसका सरल वाक्य – उसने अपने को निर्दोष घोषित किया। क्योंकि इस वाक्य में एक उद्देश्य और एक ही विधेय है अतः ये सरल वाक्य है।
Related Questions - 1
‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?
A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य
Related Questions - 2
‘सीढ़ी के सहारे मैं जहाज पर पहुँचा’ वाक्य में ‘सीढ़ी के सहारे’ क्या है?
A) साधारण उद्देश्य
B) विधेय विस्तारक
C) उद्देश्य वर्द्धक
D) कोई नहीं
Related Questions - 3
‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?
A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।
Related Questions - 4
साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-
‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’
A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) आप बताएँ कि आपकी समस्या क्या है?
B) मैं तुम्हारे साथ व्यापार करना चाहता हूँ।
C) उसने खाना खाया और सो गया।
D) परिश्रम करके सफलता प्राप्त करो।