Question :

‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए।


A) उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।
B) उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।
C) उसने अपने को निदोर्ष घोषित किया।
D) उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।

Answer : A

Description :


‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इसका सरल वाक्य – उसने अपने को निर्दोष घोषित किया। क्योंकि इस वाक्य में एक उद्देश्य और एक ही विधेय है अतः ये सरल वाक्य है।


Related Questions - 1


सरल वाक्य से प्रेरणार्थक वाक्य में बदलिए-

 

धोबी कपड़े धोता है.


A) वह कपड़े धोबी से धुलाता है।
B) वह कपड़े धुलाता धोबी से है।
C) वह धोबी से कपड़े धुलवाता है।
D) वह धोबी से कपड़े धोता है।

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”


A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।

View Answer

Related Questions - 3


“उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा”

 

इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो।


A) हमने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
B) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मितरा का था।
C) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
D) उसने उस पुस्ताकालाय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।

View Answer

Related Questions - 4


इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’


A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।

View Answer

Related Questions - 5


_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”

 

रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम

View Answer