Question :

“उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा”

 

इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो।


A) हमने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
B) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मितरा का था।
C) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
D) उसने उस पुस्ताकालाय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।

Answer : C

Description :


‘उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा’ इसका मिश्र वाक्य – उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था। यहाँ दोनों वाक्यों को जोड़ने के लिए जो संयोजक चिन्ह का प्रयोग किया गया है।


Related Questions - 1


‘राधा नाचती-गाती है।’ का मिश्र वाक्य है-


A) गाना गाती हुई राधा नाचती है।
B) नाचती हुई राधा गाना गाती है।
C) राधा नाच कर गाती है।
D) जो नाचती गाती है, वह राधा है।

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’


A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।

View Answer

Related Questions - 3


‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?


A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ का संयुक्त वाक्य है-


A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।

View Answer

Related Questions - 5


सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-

 

‘परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।’


A) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
B) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है.
C) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
D) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।

View Answer