Question :

‘उसने खा लिया होगा’ अर्थ की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है?


A) संकेतवाचक
B) विस्मयवाचक
C) संदेहवाचक
D) इच्छावाचक

Answer : C

Description :


‘उसने खा लिया होगा’ इस वाक्य में संदेह होने की बात प्रकट हो रही है। अतः यह संदेहवाचक वाक्य है।

 

संकेतवाचक - जो पढेगा वह उत्तीर्ण होगा।

विस्मयवाचक – शबाश! बहुत अच्छे।

इच्छावाचक – नववर्ष मंगलमय हो।


Related Questions - 1


इस साधारण वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘सुबह की पहली बस पकड़ कर शाम तक घर लौट आओ।’


A) यद्यपि सुबह पहली बस पकड़ों तथापि शाम तक घर लौट आओ।
B) सुबह की पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।
C) सुबह पहली बस पकड़ो और साम तक घर लौट आओ।
D) सुबह पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?

 

“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”


A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक

View Answer

Related Questions - 3


इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए-

 

‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’


A) पहले उसने सर झुकाया फिर गुरु के चरण स्पर्श किए।
B) उसने सर झुकाते ही गुरु के चरण स्पर्श किए।
C) उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।
D) ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरु के चरण स्पर्श किए।

View Answer

Related Questions - 4


रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।


A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त

View Answer

Related Questions - 5


इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’


A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।

View Answer