Question :

‘उसने खा लिया होगा’ अर्थ की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है?


A) संकेतवाचक
B) विस्मयवाचक
C) संदेहवाचक
D) इच्छावाचक

Answer : C

Description :


‘उसने खा लिया होगा’ इस वाक्य में संदेह होने की बात प्रकट हो रही है। अतः यह संदेहवाचक वाक्य है।

 

संकेतवाचक - जो पढेगा वह उत्तीर्ण होगा।

विस्मयवाचक – शबाश! बहुत अच्छे।

इच्छावाचक – नववर्ष मंगलमय हो।


Related Questions - 1


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”


A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।

View Answer

Related Questions - 2


‘विधेय’ के अन्तर्गत आता है-


A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’


A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलों-

 

“स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।”


A) जो व्यक्ति स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।
B) स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी ही रहते हैं।
C) स्वावलंबी सदा व्यक्ति सुखी रहते हैं।
D) व्यक्ति स्वावलंबी सदा सुखी रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 5


‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?


A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य

View Answer