Question :
A) 6
B) 3
C) 8
D) 4
Answer : B
रचना के आधार पर वाक्य के भेद हैं-
A) 6
B) 3
C) 8
D) 4
Answer : B
Description :
रचना के आधार पर वाक्य के 3 भेद हैं-
1. सरल या साधारण वाक्य
2. मिश्र वाक्य और
3. संयुक्त वाक्य। जिस वाक्य में एक क्रिया और एक कर्त्ता होता है, उसे ‘साधारण या सरल वाक्य’ कहते हैं।
जिस वाक्य में एक साधारण वाक्य के अतिरिक्त उसके अधीन कोई दूसरा अंग वाक्य हो, उसे ‘मिश्र वाक्य ’ कहते हैं।
जिस वाक्य मे साधारण अथवा मिश्र वाक्यों का मेल संयोजक अवयवों द्वारा होता है, उसे ‘संयुक्त वाक्य’ कहते हैं।
Related Questions - 1
रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।
A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त
Related Questions - 2
वाक्य के घटक होते हैं-
A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण
Related Questions - 3
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’
A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।
Related Questions - 4
‘राधा नाचती-गाती है।’ का मिश्र वाक्य है-
A) गाना गाती हुई राधा नाचती है।
B) नाचती हुई राधा गाना गाती है।
C) राधा नाच कर गाती है।
D) जो नाचती गाती है, वह राधा है।
Related Questions - 5
इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए-
‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’
A) पहले उसने सर झुकाया फिर गुरु के चरण स्पर्श किए।
B) उसने सर झुकाते ही गुरु के चरण स्पर्श किए।
C) उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।
D) ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरु के चरण स्पर्श किए।