Question :

‘वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।’ इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।


A) वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।
B) वे पढ़ना चाहते थे इसलिए पुस्तकालय चले गए।
C) वे पुस्तकालय गए क्योंकि वो पढ़ने में रुचि रखते थे।
D) वे नहीं पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।

Answer : B

Description :


‘वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।’ इस सरल वाक्य का संयुक्त वाक्य – वे पढ़ना चाहते थे इसलिए पुस्तकालय चले गए। इन दोनों सरल वाक्यों में ‘इसलिए’ संयोजक चिन्ह का प्रयोग किया गया है।


Related Questions - 1


वाक्य के कितने भाग होते हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-


A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –

 

युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।


A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति

View Answer

Related Questions - 4


‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?


A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 5


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’


A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।

View Answer