Question :
A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।
Answer : B
‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?
A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।
Answer : B
Description :
‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इसका सकारात्मक वाक्य – परीक्षा से सब डरते हैं। वह वाक्य जिसमें नकारात्मक या प्रश्नात्मक जैसा कोई शब्द का प्रयोग न किया गया हो, वह सकारात्मक वाक्य कहलाता है, जैसे – हम प्रयागराज में रहते हैं।
Related Questions - 1
‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए।
A) उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।
B) उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।
C) उसने अपने को निदोर्ष घोषित किया।
D) उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।
Related Questions - 2
‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।
A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।
Related Questions - 3
इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-
‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’
A) ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
B) जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
C) तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।
D) तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।
Related Questions - 4
‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?
A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।
Related Questions - 5
‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक