Question :
A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।
Answer : B
‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?
A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।
Answer : B
Description :
‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इसका सकारात्मक वाक्य – परीक्षा से सब डरते हैं। वह वाक्य जिसमें नकारात्मक या प्रश्नात्मक जैसा कोई शब्द का प्रयोग न किया गया हो, वह सकारात्मक वाक्य कहलाता है, जैसे – हम प्रयागराज में रहते हैं।
Related Questions - 1
“वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है।“
उपर्युक्त वाक्य का बिना अर्थ बदले, निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा?
A) वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
B) उसके समान अपनी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है।
D) अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती।
Related Questions - 2
“_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम
Related Questions - 3
मिश्रित वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-
‘जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’
A) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।
B) लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।
C) लोकप्रिय कवि को सम्मनित सभी के द्वारा करते हैं।
D) लोकप्रिय कवि जो होता है उसका सभी सम्मान करते हैं।
Related Questions - 4
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो-
‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’
A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।
Related Questions - 5
‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक