Question :
A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।
Answer : A
‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ का संयुक्त वाक्य है-
A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।
Answer : A
Description :
‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ इसका संयुक्त वाक्य - बादल घिरे और मोर नाचने लगा। इस वाक्य में और संयोजक अव्यय द्वारा जुड़े होने के कारण संयुक्त वाक्य है।
Related Questions - 1
‘सीढ़ी के सहारे मैं जहाज पर पहुँचा’ वाक्य में ‘सीढ़ी के सहारे’ क्या है?
A) साधारण उद्देश्य
B) विधेय विस्तारक
C) उद्देश्य वर्द्धक
D) कोई नहीं
Related Questions - 2
‘जब मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया तब वे चले गए।’
इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।
A) ज्यों ही मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया त्यों ही वे चले गए।
B) मजदूरों ने गड्ढा खोदा और वे चले गए।
C) मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया और तब वे चले गए।
D) मजदूर गड्ढा खोद कर चले गए।
Related Questions - 3
संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलों।
“अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।”
A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) आप बताएँ कि आपकी समस्या क्या है?
B) मैं तुम्हारे साथ व्यापार करना चाहता हूँ।
C) उसने खाना खाया और सो गया।
D) परिश्रम करके सफलता प्राप्त करो।
Related Questions - 5
‘ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा, त्यों ही घंटा बचा।’
इस वाक्य का संयुक्त वाक्य बनाइए-
A) जैसे ही मैं वहाँ पहुँचा, वैसे ही घंटा बजा।
B) मैं वहाँ पहुँचा और तुरंत घंटा बजा।
C) मैं वहाँ पहुचा, वैसे ही घंटा बजा।
D) ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा घंटा बज गया।