Question :
A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
Answer : B
संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलों।
“अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।”
A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
Answer : B
Description :
‘अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।’ इस संयुक्त वाक्य का सरल वाक्य – अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ। इस वाक्य में ‘अतिथि’ एक उद्देश्य और ‘कार्यक्रम’ एक विधेय है। अतः यह सरल वाक्य है।
Related Questions - 1
निषेधवाचक से प्रश्नवाचक वाक्य में बदलिए-
लड़की स्कूल नहीं जाती।
A) लड़की स्कूल जाती है?
B) स्कूल लड़की नहीं जाती?
C) नहीं जाती लड़की स्कूल?
D) क्या लड़की स्कूल जाती है?
Related Questions - 2
‘वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।’ इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।
A) वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।
B) वे पढ़ना चाहते थे इसलिए पुस्तकालय चले गए।
C) वे पुस्तकालय गए क्योंकि वो पढ़ने में रुचि रखते थे।
D) वे नहीं पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।
Related Questions - 3
मोहन ने केला औ संतरा खाया यह वाक्य हैः
A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक
Related Questions - 4
‘ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा, त्यों ही घंटा बचा।’
इस वाक्य का संयुक्त वाक्य बनाइए-
A) जैसे ही मैं वहाँ पहुँचा, वैसे ही घंटा बजा।
B) मैं वहाँ पहुँचा और तुरंत घंटा बजा।
C) मैं वहाँ पहुचा, वैसे ही घंटा बजा।
D) ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा घंटा बज गया।
Related Questions - 5
‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.
A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी