Question :
A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
Answer : B
संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलों।
“अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।”
A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
Answer : B
Description :
‘अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।’ इस संयुक्त वाक्य का सरल वाक्य – अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ। इस वाक्य में ‘अतिथि’ एक उद्देश्य और ‘कार्यक्रम’ एक विधेय है। अतः यह सरल वाक्य है।
Related Questions - 1
वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का
Related Questions - 2
अर्थ की दृष्टि से कौन-सा वाक्य का प्रकार नहीं है?
A) निषेधवाचक वाक्य
B) विधिवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) संयुक्तवाचक
Related Questions - 3
सरल वाक्य से प्रेरणार्थक वाक्य में बदलिए-
धोबी कपड़े धोता है.
A) वह कपड़े धोबी से धुलाता है।
B) वह कपड़े धुलाता धोबी से है।
C) वह धोबी से कपड़े धुलवाता है।
D) वह धोबी से कपड़े धोता है।
Related Questions - 4
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो-
‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’
A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।
Related Questions - 5
‘उसने खा लिया होगा’ अर्थ की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है?
A) संकेतवाचक
B) विस्मयवाचक
C) संदेहवाचक
D) इच्छावाचक