Question :
A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
Answer : B
संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलों।
“अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।”
A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
Answer : B
Description :
‘अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।’ इस संयुक्त वाक्य का सरल वाक्य – अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ। इस वाक्य में ‘अतिथि’ एक उद्देश्य और ‘कार्यक्रम’ एक विधेय है। अतः यह सरल वाक्य है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –
युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।
A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति
Related Questions - 2
‘राधा नाचती-गाती है।’ का मिश्र वाक्य है-
A) गाना गाती हुई राधा नाचती है।
B) नाचती हुई राधा गाना गाती है।
C) राधा नाच कर गाती है।
D) जो नाचती गाती है, वह राधा है।
Related Questions - 3
मिश्रित वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-
‘जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’
A) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।
B) लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।
C) लोकप्रिय कवि को सम्मनित सभी के द्वारा करते हैं।
D) लोकप्रिय कवि जो होता है उसका सभी सम्मान करते हैं।
Related Questions - 5
‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।
A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।