Question :
A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Answer : B
वाक्य का नाम बताओं-
‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’
A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Answer : B
Description :
जिन वाक्यों में एक प्रधान उपवाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं, जैसे - ‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’
विधिवाचक वाक्य – सूर्य गर्मी देता है।
संयुक्त वाक्य – इस समय सर्दी है इसलिए कोट पहन लो।
सरल वाक्य – पैसा साध्य न होकर साधन है।
Related Questions - 1
‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य
Related Questions - 2
‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.
A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी
Related Questions - 3
“_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम
Related Questions - 4
वाक्य के घटक होते हैं-
A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण
Related Questions - 5
‘राधा नाचती-गाती है।’ का मिश्र वाक्य है-
A) गाना गाती हुई राधा नाचती है।
B) नाचती हुई राधा गाना गाती है।
C) राधा नाच कर गाती है।
D) जो नाचती गाती है, वह राधा है।