Question :

वाक्य का नाम बताओं-

 

‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’


A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

Answer : B

Description :


जिन वाक्यों में एक प्रधान उपवाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं, जैसे - ‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’

 

विधिवाचक वाक्य – सूर्य गर्मी देता है।

संयुक्त वाक्य – इस समय सर्दी है इसलिए कोट पहन लो।

सरल वाक्य – पैसा साध्य न होकर साधन है।


Related Questions - 1


‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.


A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी

View Answer

Related Questions - 2


वाक्य का नाम बताओं-

 

‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’


A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-


A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।

View Answer

Related Questions - 4


‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?


A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।

View Answer

Related Questions - 5


‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?


A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य

View Answer