Question :
A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Answer : B
वाक्य का नाम बताओं-
‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’
A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Answer : B
Description :
जिन वाक्यों में एक प्रधान उपवाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं, जैसे - ‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’
विधिवाचक वाक्य – सूर्य गर्मी देता है।
संयुक्त वाक्य – इस समय सर्दी है इसलिए कोट पहन लो।
सरल वाक्य – पैसा साध्य न होकर साधन है।
Related Questions - 1
‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-
A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।
Related Questions - 2
इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’
A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।
Related Questions - 3
‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.
A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी
Related Questions - 4
‘सीढ़ी के सहारे मैं जहाज पर पहुँचा’ वाक्य में ‘सीढ़ी के सहारे’ क्या है?
A) साधारण उद्देश्य
B) विधेय विस्तारक
C) उद्देश्य वर्द्धक
D) कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है?
A) वह खाना खाकर सो गया।
B) उसने खाना खाया और सो गया।
C) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है।
D) रुपा चाहती है कि वह नौकरी करे।