Question :
A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Answer : B
वाक्य का नाम बताओं-
‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’
A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Answer : B
Description :
जिन वाक्यों में एक प्रधान उपवाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं, जैसे - ‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’
विधिवाचक वाक्य – सूर्य गर्मी देता है।
संयुक्त वाक्य – इस समय सर्दी है इसलिए कोट पहन लो।
सरल वाक्य – पैसा साध्य न होकर साधन है।
Related Questions - 1
‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?
A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य
Related Questions - 2
‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-
A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक
Related Questions - 3
इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें-
सूर्यास्त के उपरान्त खेल समाप्त हो गया।
A) सूर्यास्त से पहले की खेल खत्म हो गया।
B) सूर्यास्त हुआ और खेल समाप्त हो गया।
C) सूर्योदय हुआ और खेल समाप्त हुआ।
D) सूर्योदय से पहले ही खेल का अंत हो गया।
Related Questions - 4
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-
‘परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।’
A) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
B) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है.
C) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
D) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।
Related Questions - 5
साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-
“कुमुद आकर चली गई”
A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।