Question :

वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का

Answer : C

Description :


व्याकरण के तीन अंग हैं- वर्ण-विचार, शब्द-विचार तथा वाक्य – विचार। वर्ण – विचार में भाषिक ध्वनियों, शब्द-विचार में शब्दों या पदों तथा वाक्य – विचार में वाक्यों से सम्बन्धित नियमों का अध्ययन किया जाता है।


Related Questions - 1


सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए-

 

‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’


A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।

View Answer

Related Questions - 2


_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”

 

रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम

View Answer

Related Questions - 3


‘विधेय’ के अन्तर्गत आता है-


A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”


A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।

View Answer

Related Questions - 5


मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य

View Answer