Question :
A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक
Answer : C
‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?
A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक
Answer : C
Description :
जिस वाक्य में किसी कार्य का होना दूसरी क्रिया पर निर्भर होता है, उसे संकेतवाचक वाक्य कहते हैं। उपर्युक्त वाक्य में द्वितीय भाग, प्रथम भाग पर निर्भर है। अतः वाक्य संकेतवाचक वाक्य है।
विस्यमयवाचक – ओहः! कितनी ठंडी रात है।
इच्छावाचक – भगवान करें, तुम्हारा भला हो।
सन्देह वाचक – शायद मैं कल बाजार जाऊँ।
Related Questions - 1
‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य
Related Questions - 2
निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।
Related Questions - 3
‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए।
A) उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।
B) उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।
C) उसने अपने को निदोर्ष घोषित किया।
D) उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) आप बताएँ कि आपकी समस्या क्या है?
B) मैं तुम्हारे साथ व्यापार करना चाहता हूँ।
C) उसने खाना खाया और सो गया।
D) परिश्रम करके सफलता प्राप्त करो।
Related Questions - 5
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य