Question :
A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक
Answer : D
‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक
Answer : D
Description :
‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वह आज्ञावाचक वाक्य है, क्योंकि यहाँ आदेश या आज्ञा का बोध हो रहा है।
इच्छावाचक – कल्याण हो।
प्रश्नवाचक – तुम पढ़ने कब जाओगे?
संकेतवाचक – आगरा का ताजमहल दर्शनीय स्थल है।
Related Questions - 1
‘जो लड़के अच्छे होते हैं, वे परिश्रमी होते हैं।’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।
A) जो लड़के होते हैं, वे परिश्रमी होते हैं।
B) परिश्रमी होते हैं जो लड़के अच्छे होते हैं।
C) अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं।
D) अच्छे लड़के होते हैं, वे परिश्रमी होते हैं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –
युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।
A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति
Related Questions - 3
मिश्रित वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-
‘जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’
A) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।
B) लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।
C) लोकप्रिय कवि को सम्मनित सभी के द्वारा करते हैं।
D) लोकप्रिय कवि जो होता है उसका सभी सम्मान करते हैं।
Related Questions - 4
‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-
A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य
Related Questions - 5
सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’
A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।