Question :

‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-


A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक

Answer : D

Description :


‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वह आज्ञावाचक वाक्य है, क्योंकि यहाँ आदेश या आज्ञा का बोध हो रहा है।

 

इच्छावाचक – कल्याण हो।

प्रश्नवाचक – तुम पढ़ने कब जाओगे?

संकेतवाचक – आगरा का ताजमहल दर्शनीय स्थल है।


Related Questions - 1


‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-


A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है?


A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा।
B) नेताजी भाषण देकर चले गए।
C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है।
D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।

View Answer

Related Questions - 3


वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का

View Answer

Related Questions - 4


‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-


A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।

View Answer

Related Questions - 5


मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य

View Answer