Question :

साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-

 

‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’


A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।

Answer : C

Description :


‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’ इस साधारण वाक्य का मिश्र वाक्य – जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।


Related Questions - 1


‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?


A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?


A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 3


मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलों-

 

‘यद्यपि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।’


A) वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
B) मंत्री बन जाने पर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
C) जबकि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
D) यद्यपि वह मंत्री बन गया। तथापि उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।

View Answer

Related Questions - 4


साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-

 

“कुमुद आकर चली गई”


A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।

View Answer

Related Questions - 5


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’


A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।

View Answer