Question :
A) वह खाना खाकर सो गया।
B) उसने खाना खाया और सो गया।
C) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है।
D) रुपा चाहती है कि वह नौकरी करे।
Answer : B
निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है?
A) वह खाना खाकर सो गया।
B) उसने खाना खाया और सो गया।
C) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है।
D) रुपा चाहती है कि वह नौकरी करे।
Answer : B
Description :
उसने खाना खाया और सो गया। इसमें संयुक्त वाक्य है।
सरल वाक्य – वह खाना खाकर सो गया।
मिश्र वाक्य – रुपा चाहती है कि वह नौकरी करे।
Related Questions - 1
वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का
Related Questions - 2
‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.
A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी
Related Questions - 3
‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-
A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक
Related Questions - 4
साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-
‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’
A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।
Related Questions - 5
निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।