Question :
A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम
Answer : D
“_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम
Answer : D
Description :
‘भ्रम के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।‘ किसी को कुछ और ही या दूसरा समझने की क्रिया या भाव, भ्रम कहलाता है। ‘भ्रम’ में बुद्धि गलत निर्णय ले लेती है। और ‘सन्देह’ में अनिर्णय की स्थिति बनी रहती है। ‘भय’ वास्तविक या काल्पनिक खतरे की धारणा से उत्पन्न भावना होती है। जानने की इच्छा को ‘जिज्ञासा’ कहते हैं।
Related Questions - 1
‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य
Related Questions - 3
संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-
“उसने कहा और मैं मान गया।”
A) उसके कहने से मैं क्यों मानू।
B) उसके कहने से मैं मान गया।
C) मैं मान गया उसके कहने से।
D) जैसे ही उसनें कहा वैसे ही मैं मान गया।
Related Questions - 4
सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’
A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।
Related Questions - 5
इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-
‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’
A) ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
B) जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
C) तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।
D) तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।