Question :

_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”

 

रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम

Answer : D

Description :


‘भ्रम के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।‘ किसी को कुछ और ही या दूसरा समझने की क्रिया या भाव, भ्रम कहलाता है। ‘भ्रम’ में बुद्धि गलत निर्णय ले लेती है। और ‘सन्देह’ में अनिर्णय की स्थिति बनी रहती है। ‘भय’ वास्तविक या काल्पनिक खतरे की धारणा से उत्पन्न भावना होती है। जानने की इच्छा को ‘जिज्ञासा’ कहते हैं।   


Related Questions - 1


“उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा”

 

इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो।


A) हमने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
B) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मितरा का था।
C) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
D) उसने उस पुस्ताकालाय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-


A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।

View Answer

Related Questions - 3


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’


A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।

View Answer

Related Questions - 4


‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-


A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक

View Answer

Related Questions - 5


साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-

 

‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’


A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।

View Answer