Question :
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) आश्रित उपवाक्य
Answer : C
“सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।” वाक्य का भेद बताएँ.
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) आश्रित उपवाक्य
Answer : C
Description :
‘सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।’ यह संयुक्त वाक्य का उदाहरण है।
मिश्र वाक्य – जब राजा नगर में आये, तब आनन्द मनाया गया।
सरल वाक्य – मैंने लड़के को बुलाया।
Related Questions - 1
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”
A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।
Related Questions - 2
“उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा”
इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो।
A) हमने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
B) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मितरा का था।
C) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
D) उसने उस पुस्ताकालाय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
Related Questions - 3
रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।
A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त
Related Questions - 4
‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य
Related Questions - 5
‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?
A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।