Question :

निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है?


A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा।
B) नेताजी भाषण देकर चले गए।
C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है।
D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।

Answer : C

Description :


सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है। यहाँ दोनों वाक्यों को जोड़ने के लिए कि संयोजक चिन्ह का प्रयोग किया गया है। अतः इसमें मिश्र वाक्य है।

 

सरल वाक्य – नेताजी भाषण देकर चले गए।

संयुक्त वाक्य – बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।


Related Questions - 1


‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।


A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए-

 

‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’


A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।

View Answer

Related Questions - 3


मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य

View Answer

Related Questions - 4


इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए-

 

‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’


A) पहले उसने सर झुकाया फिर गुरु के चरण स्पर्श किए।
B) उसने सर झुकाते ही गुरु के चरण स्पर्श किए।
C) उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।
D) ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरु के चरण स्पर्श किए।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है?


A) वह खाना खाकर सो गया।
B) उसने खाना खाया और सो गया।
C) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है।
D) रुपा चाहती है कि वह नौकरी करे।

View Answer