Question :

निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है?


A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा।
B) नेताजी भाषण देकर चले गए।
C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है।
D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।

Answer : C

Description :


सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है। यहाँ दोनों वाक्यों को जोड़ने के लिए कि संयोजक चिन्ह का प्रयोग किया गया है। अतः इसमें मिश्र वाक्य है।

 

सरल वाक्य – नेताजी भाषण देकर चले गए।

संयुक्त वाक्य – बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।


Related Questions - 1


“वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है।“

 

उपर्युक्त वाक्य का बिना अर्थ बदले, निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा?


A) वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
B) उसके समान अपनी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है।
D) अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती।

View Answer

Related Questions - 2


‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?


A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?


A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।

View Answer

Related Questions - 4


इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें-

 

सूर्यास्त के उपरान्त खेल समाप्त हो गया।


A) सूर्यास्त से पहले की खेल खत्म हो गया।
B) सूर्यास्त हुआ और खेल समाप्त हो गया।
C) सूर्योदय हुआ और खेल समाप्त हुआ।
D) सूर्योदय से पहले ही खेल का अंत हो गया।

View Answer

Related Questions - 5


‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-


A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक

View Answer