Question :

अर्थ की दृष्टि से कौन-सा वाक्य का प्रकार नहीं है?


A) निषेधवाचक वाक्य
B) विधिवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) संयुक्तवाचक

Answer : D

Description :


अर्थ के आधार पर वाक्य के निम्नलिखित आठ भेद होते हैं-

 

1. विधिवाचक

2. निषेधात्मक

3. आज्ञावाचक

4. प्रश्नवाचक

5. विस्मयवाचक

6. संदेहवाचक

7. इच्छावाचक

8. संकेतवाचक

 

‘संयुक्तवाचक’ रचना के आधार पर प्रयुक्त होने वाला वाक्य है।


Related Questions - 1


निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-


A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।

View Answer

Related Questions - 2


‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ का संयुक्त वाक्य है-


A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।

View Answer

Related Questions - 3


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’


A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?

 

“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”


A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक

View Answer

Related Questions - 5


‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-


A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।

View Answer