वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ-
‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’
A) मिश्रित वाक्य
B) निषेधात्मक वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Answer : C
Description :
जिन वाक्यों में साधारण अथवा मिश्र वाक्यों का मेल संयोजक अवयवों द्वारा होता है, उसे संयुक्त वाक्य कहते हैं, जैसे – ‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’ इस वाक्य में ‘परन्तु’ संयोजक चिन्ह का प्रयोग किया गया है।
मिश्रित वाक्य – काम समाप्त हो जाये तो जा सकते हैं।
निषेधात्मक वाक्य – नीता घर पर नहीं है।
सरल वाक्य – दोनों में से कोई काम पूरा नहीं हुआ।
Related Questions - 1
‘कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और राधा नाचती थी।’ वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त वाक्य
B) सरल वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
निषेधवाचक से प्रश्नवाचक वाक्य में बदलिए-
लड़की स्कूल नहीं जाती।
A) लड़की स्कूल जाती है?
B) स्कूल लड़की नहीं जाती?
C) नहीं जाती लड़की स्कूल?
D) क्या लड़की स्कूल जाती है?
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?
“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”
A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक
Related Questions - 4
सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’
A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।
Related Questions - 5
मोहन ने केला औ संतरा खाया यह वाक्य हैः
A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक