Question :

वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ-

 

‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’


A) मिश्रित वाक्य
B) निषेधात्मक वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

Answer : C

Description :


जिन वाक्यों में साधारण अथवा मिश्र वाक्यों का मेल संयोजक अवयवों द्वारा होता है, उसे संयुक्त वाक्य कहते हैं, जैसे – ‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’ इस वाक्य में ‘परन्तु’ संयोजक चिन्ह का प्रयोग किया गया है।

 

मिश्रित वाक्य – काम समाप्त हो जाये तो जा सकते हैं।

निषेधात्मक वाक्य – नीता घर पर नहीं है।

सरल वाक्य – दोनों में से कोई काम पूरा नहीं हुआ।


Related Questions - 1


‘उसने खा लिया होगा’ अर्थ की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है?


A) संकेतवाचक
B) विस्मयवाचक
C) संदेहवाचक
D) इच्छावाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-


A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक

View Answer

Related Questions - 3


“उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा”

 

इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो।


A) हमने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
B) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मितरा का था।
C) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
D) उसने उस पुस्ताकालाय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।

View Answer

Related Questions - 4


अर्थ की दृष्टि से कौन-सा वाक्य का प्रकार नहीं है?


A) निषेधवाचक वाक्य
B) विधिवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) संयुक्तवाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है?


A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा।
B) नेताजी भाषण देकर चले गए।
C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है।
D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।

View Answer