Question :

वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ-

 

‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’


A) मिश्रित वाक्य
B) निषेधात्मक वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

Answer : C

Description :


जिन वाक्यों में साधारण अथवा मिश्र वाक्यों का मेल संयोजक अवयवों द्वारा होता है, उसे संयुक्त वाक्य कहते हैं, जैसे – ‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’ इस वाक्य में ‘परन्तु’ संयोजक चिन्ह का प्रयोग किया गया है।

 

मिश्रित वाक्य – काम समाप्त हो जाये तो जा सकते हैं।

निषेधात्मक वाक्य – नीता घर पर नहीं है।

सरल वाक्य – दोनों में से कोई काम पूरा नहीं हुआ।


Related Questions - 1


‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?


A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।

View Answer

Related Questions - 2


“टॉस युवा भारतीय टीम ने जीता और बल्लेबाजी प्रारंभ की।” उपर्युक्त वाक्य के ‘उद्देश्य’ को किस विकल्प में सही प्रदर्शित किया गया है?


A) टॉस
B) युवा भारतीय टीम ने
C) भारतीय टीम ने
D) बल्लेबाजी

View Answer

Related Questions - 3


मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलों-

 

‘यद्यपि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।’


A) वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
B) मंत्री बन जाने पर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
C) जबकि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
D) यद्यपि वह मंत्री बन गया। तथापि उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।

View Answer

Related Questions - 4


सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-

 

‘रेखा ने मुझे अपने साथ चलने को कहा।’


A) रेखा ने मुझसे कहा कि मैं उसके साथ चलूँ।
B) रेखा ने मुझे साथ चलने को कहा।
C) रेखा ने मुझे कही मई साथ चलू।
D) रेखा मुझे अपने साथ चलने को कहा।

View Answer

Related Questions - 5


‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?


A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक

View Answer