Question :
A) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
B) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है.
C) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
D) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।
Answer : D
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-
‘परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।’
A) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
B) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है.
C) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
D) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।
Answer : D
Description :
‘परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।’ इस सरल वाक्य का मिश्र वाक्य – जब परिश्रम किया जाता है तब परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।
Related Questions - 1
मिश्रित वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-
‘जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’
A) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।
B) लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।
C) लोकप्रिय कवि को सम्मनित सभी के द्वारा करते हैं।
D) लोकप्रिय कवि जो होता है उसका सभी सम्मान करते हैं।
Related Questions - 2
‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो-
‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’
A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।
Related Questions - 4
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-
‘रेखा ने मुझे अपने साथ चलने को कहा।’
A) रेखा ने मुझसे कहा कि मैं उसके साथ चलूँ।
B) रेखा ने मुझे साथ चलने को कहा।
C) रेखा ने मुझे कही मई साथ चलू।
D) रेखा मुझे अपने साथ चलने को कहा।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?
“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”
A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक