Question :

‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-


A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य

Answer : B

Description :


‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर निषेधवाचक वाक्य है-

 

आज्ञावाचक – मैं घर जाऊँ।

प्रश्नवाचक – कौन गाना गा रही है?

इच्छावाचक – भगवान तुम्हें दीर्घायु दे।


Related Questions - 1


संयुक्त वाक्य बनाओ- ‘माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’


A) बच्चे ने माँ के नहलाया और स्कूल भेजा।
B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा।
C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया।
D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए-


A) काम समाप्त करो और जाओ।
B) उसने गलत काम करके अपयश कमाया।
C) यदि काम पूरा करोगे तो जुर्माना होगा।
D) पानी न बरसने पर सूखा पड़ जाएगा।

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’


A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।

View Answer

Related Questions - 4


साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-

 

‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’


A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए-

 

‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’


A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।

View Answer