Question :

‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-


A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य

Answer : B

Description :


‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर निषेधवाचक वाक्य है-

 

आज्ञावाचक – मैं घर जाऊँ।

प्रश्नवाचक – कौन गाना गा रही है?

इच्छावाचक – भगवान तुम्हें दीर्घायु दे।


Related Questions - 1


साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलों-

 

“स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।”


A) जो व्यक्ति स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।
B) स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी ही रहते हैं।
C) स्वावलंबी सदा व्यक्ति सुखी रहते हैं।
D) व्यक्ति स्वावलंबी सदा सुखी रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’


A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।

View Answer

Related Questions - 3


रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।


A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त

View Answer

Related Questions - 4


वाक्य के घटक होते हैं-


A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’


A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।

View Answer